शाहजहांपुर के तीन दोस्तों की मौत: कार से मथुरा दर्शन करने जा रहे थे... हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा

हाथरस-अलीगढ़ हाईवे पर मथुरा जनपद के राया थाना क्षेत्र में रविवार रात हुए सड़क हादसे में कार सवार शाहजहांपुर के जलालाबाद निवासी तीन दोस्तों की मौत हो गई। मरने वालों में एक आईसीसीआई बैंक के सहायक प्रबंधक व दो कारोबारी थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चौथे युवक का उपचार आगरा स्थित अस्पताल में हो रहा है। जलालाबाद के बरेली हाईवे निवासी किराना व्यापारी राजेश का 28 वर्षीय बेटा राजन गुप्ता, पड़ोसी व गुड़ के कारोबारी विजय गुप्ता का 27 साल का बेटा निकुंज गुप्ता व मोहल्ला सराय निवासी सराफा व्यापारी रामकिशन वर्मा का 30 वर्षीय बेटा सौरभ वर्मा व इसी मोहल्ले के अशोक भारद्वाज का 28 वर्षीय बेटा राजा भारद्वाज रविवार शाम करीब छह बजे कार लेकर मथुरा वृंदावन दर्शन करने के लिए घर से निकले थे। यह भी पढ़ें-बरेली बवाल:38 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल, पुलिस ने मौलाना तौकीर को माना साजिश रचने का दोषी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 13:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शाहजहांपुर के तीन दोस्तों की मौत: कार से मथुरा दर्शन करने जा रहे थे... हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #RoadAccident #CarAccident #SubahSamachar