घर से भागी तीन सहेलियां: एक प्रेमी संग हिमाचल निकली, दूसरी गई रुद्रपुर; तीसरी ने तोड़ दिए दोनों के सारे सपने

यूपी के बारादरी थाना क्षेत्र से तीन दिन पहले तीन किशोरियां एक साथ लापता हो गईं। परिजन पहले गुपचुप उनकी तलाश करते रहे। कामयाबी नहीं मिली तो बारादरी थाने में उनके अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। बारादरी पुलिस ने सीसी फुटेज के सहारे एक किशोरी को अमरोहा से खोज निकाला। पता लगा कि एक किशोरी प्रेमी संग हिमाचल प्रदेश चली गई है। एक अन्य किशोरी के रुद्रपुर जाने की जानकारी मिली है। दोनों की तलाश में टीमें संबंधित ठिकानों के लिए रवाना हुई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




घर से भागी तीन सहेलियां: एक प्रेमी संग हिमाचल निकली, दूसरी गई रुद्रपुर; तीसरी ने तोड़ दिए दोनों के सारे सपने #CityStates #Bareilly #UpPolice #CrimeInUp #SubahSamachar