मौत बनकर दौड़ी थार: एमजी रोड पर बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंदा, एक की चली गई जान; दो की हालत गंभीर
आगरा में दिवाली की रात एमजी रोड पर साईं की तकिया चाैराहे पर कार की टक्कर से स्कूटर सवार तीन दोस्त घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तिलक (20) की माैत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। रावली निवासी तिलक, उसके दोस्त विनय और सुमित सोमवार रात घर से निकले थे। रात करीब डेढ़ बजे स्कूटर से तीनों साईं की तकिया चाैराहे पर पहुंचे। इसके बाद छीपीटोला की तरफ जा रहे थे। तभी कलेक्ट्रेट की ओर आई थार कार ने स्कूटर में टक्कर मार दी। तीनों युवक उछलकर दूर जा गिरे। हादसा देख जुट गई और कार चालक को पकड़ लिया। उसकी मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें एसएन मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दाैरान तिलक की माैत हो गई। विनय और सुमित का उपचार चल रहा है। परिजनों ने बताया कि तिलक मजदूरी करता था। उसके दो छोटे भाई हैं। पिता वृद्ध होने के कारण कमाते नहीं हैं। तिलक के सहारे ही परिवार चलता था। थाना प्रभारी ने बताया कि कार चालक न्यू आगरा स्थित इंद्रपुरी निवासी शिव कुमार है। पूछताछ में बताया कि बेटा ग्वालियर में पढ़ाई कर रहा है। उसे लेने जा रहे थे। तभी हादसा हो गया। इसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 02:11 IST
मौत बनकर दौड़ी थार: एमजी रोड पर बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंदा, एक की चली गई जान; दो की हालत गंभीर #CityStates #Crime #Agra #AgraAccident #DiwaliNightCrash #TharCarCollision #SaiKiTakiyaJunction #ScooterRidersInjured #MgRoadAccident #TilakAgraNews #SubahSamachar