Azamgarh News: नौ माह बाद गिरफ्त में आए गैंगरेप के तीन आरोपी
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में नौ माह पूर्व सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। इस मामले में पीड़िता ने तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था। नौ माह के लंबे अंतराल के बाद पुलिस ने तीनों नामजद अभियुक्तों को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। 28 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया था कि गोपाल पुत्र मोती, प्रशांत पुत्र नगीना व सुदर्शन पुत्र किशुन घटना वाले दिन जबरन उसके घर में घुस आए और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारने-पीटने के साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। नौ माह बाद पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गोपाल के घर के पास से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है। गिरफ्तारी के दौरान तीनों अभियुक्त गोपाल के घर के बाहर अलाव ताप रहे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:49 IST
Azamgarh News: नौ माह बाद गिरफ्त में आए गैंगरेप के तीन आरोपी #AzamgarhNews #ThreeGangRapeAccusedArrestedAfterNineMonths #SubahSamachar