लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा: कंटेनर से कुचलकर तीन छात्राओं की मौत, स्कूटी से घर जा रही थीं तीनों
लखीमपुर खीरी के अहमदनगर-हैदराबाद मार्ग पर शनिवार दोपहर के वक्त भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कंटेनर ने स्कूटी सवार तीन छात्रों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। मरने वालों में साहिबा (17 वर्ष) पुत्री मोहम्मद अयूब, खदीजा (13 वर्ष) पुत्री मोहम्मद यूनुस व दिक्शा (18 वर्ष) पुत्री सफीउल्ला निवासी बिलहरी शामिल हैं। साहिब और खदीजा आपस में बुआ-भतीजी थीं। हादसे की खबर मिलते ही उनके परिवारों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद बुआ और भतीजी अपनी सहेली को लेकर स्कूटी से घर लौट रही थीं। इसी दौरान अहमदनगर-हैदराबाद मार्ग पर वह कंटेनर की चपेट में आ गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कंटेनर से सामने से स्कूटी को टक्कर लगी। इसके बाद कंटेनर तीनों छात्राओं को रौंदता हुआ गुजर गया। हादसे के बाद कंटेनर छोड़कर चालक भाग गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने हैदराबाद थाना पुलिस को सूचना दी। यह भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा:तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन दोस्तों की मौत मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों छात्रों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर सीएचसी में एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी और पुलिस के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। बताया गया कि साहिबा और दिक्शा शहर के सीजीएन पीजी कॉलेज में बीए की छात्रा थीं। दोनों कॉलेज की यूनिफॉर्म पहनी हुई थीं। साहिबा की भतीजी खदीजा कक्षा सात में पढ़ती थी। तीनों छात्राओं की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 16:07 IST
लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा: कंटेनर से कुचलकर तीन छात्राओं की मौत, स्कूटी से घर जा रही थीं तीनों #CityStates #LakhimpurKheri #UttarPradesh #GirlStudentsDied #RoadAccident #Police #SubahSamachar
