Hamirpur (Himachal) News: बड़सर की तीन छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित
बड़सर (हमीरपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़सर की तीन छात्राएं रितिका शर्मा, नैंसी और आरती अंडर-14 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं। स्कूल के अध्यापक अशोक शर्मा ने बताया कि इन छात्राओं ने डिडवीं टिक्कर में आयोजित अंडर-14 जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इसके आधार पर उनका चयन राज्य स्तर पर हुआ। स्कूल प्रधानाचार्य सरला ठाकुर ने तीनों छात्राओं को स्कूल में सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के अध्यापक अशोक शर्मा ने इस उपलब्धि की जानकारी दी और छात्राओं की सराहना की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 19:20 IST
Hamirpur (Himachal) News: बड़सर की तीन छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamirpurHindiNews #SubahSamachar