Bareilly News: लगातार दूसरे दिन सट्टेबाजों पर पुलिस की कार्रवाई, सट्टा माफिया तन्नू के तीन गुर्गे गिरफ्तार

बरेली में बारादरी थाना पुलिस ने लगातार दूसरे दिन सट्टेबाजों पर कार्रवाई की। इस बार जोगी नवादा के एक मकान में छापा मारकर सट्टा पकड़ा। जिला स्तरीय माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू के गिरोह से जुड़े तीन गुर्गे गिरफ्तार किए गए। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने घोषित सट्टा माफिया और गैंगस्टर जगमोहन उर्फ तन्नू के गंगापुर स्थित किराये के मकान में रविवार रात छापा मारकर उसके गुर्गे विक्की और भीम राणा को गिरफ्तार किया था। सोमवार रात बारादरी पुलिस ने तन्नू के गुर्गों पर कार्रवाई और तेज कर दी। पुलिस ने जोगी नवादा में बच्चा जेल के पास एक मकान में सट्टा और जुआ करा रहे तीन लोगों को पकड़ा। यह तीनों तन्नू के गुर्गे बताए जा रहे हैं। सैलानी निवासी शफीक निजामी, जोगी नवादा निवासी राजू और किला बाकरगंज निवासी जफर सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस ने तीनों के पास से 5020 रुपये, तीन मोबाइल, तीन पेन और तीन सट्टा पर्ची वाले पैड बरामद किए हैं। बारादरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 13, 2025, 07:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: लगातार दूसरे दिन सट्टेबाजों पर पुलिस की कार्रवाई, सट्टा माफिया तन्नू के तीन गुर्गे गिरफ्तार #CityStates #Bareilly #SattaMafia #Police #Crime #Betting #SubahSamachar