Pratapgarh : सड़क हादसे में घायल अधिवक्ता समेत तीन की मौत, दुर्घटना में मरने वालों की संख्या पांच हुई

रानीगंज बाजार में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की शाम बादशाहपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने कर सवार को टक्कर मारने के बाद असंतुलित होकर भागने के दौरान ई-रिक्शा मोटरसाइकिल सवार हुआ बाजार में खड़े लोगों को टक्कर मारा था इसके बाद श्री माइक्रो फाइनेंस कंपनी रानीगंज में काम करने वाले सुंदरम पांडेय पुत्र महेंद्र पांडेय निवासी गोहिया मिर्जापुर व उसके साथीरामबाबू निवासी प्रयागराज की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे मेंपांच लोग घायल हो गए थे, जिसमें विकास सरोज, नीरज सरोज और विशाल गौतम की प्रयागराज में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। हादसे में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। अभी दो की हालत नाजुक बनी हुई है। रानीगंज थाना क्षेत्र की कायस्थ पट्टीगांव निवासी अधिवक्तानीरज सरोज (40) पुत्र मिथलेश सरोज की उपचार के दौरान मौत हो गई। वह दो भाइयों में बड़ा था। पत्नी राजश्री का रो-रोकर बुरा हाल है। छोटे भाईकिशन सरोज और एक बहन प्रीति की शादी नहीं हुई है। नीरज के पिता पुलिस विभग में दरोगा हैं और वह रायबरेली में तैनात हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 12:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pratapgarh : सड़क हादसे में घायल अधिवक्ता समेत तीन की मौत, दुर्घटना में मरने वालों की संख्या पांच हुई #CityStates #Pratapgarh #Accident #Crime #PratapgarhPoliceNews #SubahSamachar