Shamli: कांधला-बुढ़ाना रोड पर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, तीन लोग दबे; ग्रामीणों ने बचाई जान

शामली जनपदकांधलाशनिवार सुबह कांधला-बुढ़ाना रोड पर मंदिर के पास बड़ा हादसा हो गया। पुराल (पशुओं के चारे) से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि पैदल चल रहे तीन लोग उसके नीचे दब गए। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने तुरंत पुराल को हाथों से हटाना शुरू किया, जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन और एंबुलेंस की व्यवस्था की। सभी तीनों लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यह भी पढ़ें:UP News Today Live:उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 8 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 11:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli: कांधला-बुढ़ाना रोड पर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, तीन लोग दबे; ग्रामीणों ने बचाई जान #CityStates #Shamli #KandhlaAccident #BudhanaRoadIncident #TractorTrolleyOverturned #ThreeInjured #TrafficJam #कांधलाहादसा #बुढ़ानारोडदुर्घटना #ट्रैक्टरट्रॉलीपलटी #तीनलोगघायल #सड़कजाम #SubahSamachar