Una News: बाइक की टक्कर से तीन घायल, दो पीजीआई रेफर

चंडीगढ़-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह हुआ हादसा संवाद न्यूज एजेंसी ऊना। पुलिस थाना ऊना के तहत शिवम ऑर्थो अस्पताल के पास चंडीगढ़-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से सड़क पार कर रहे व्यक्ति सहित तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन दो घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पीजीआई रेफर घायलों की पहचान सुनील कुमार निवासी गांव नारी डाकघर बाबा डेरा रुद्रु तहसील व जिला ऊना और बलविंद्र सिंह सैणी निवासी ईसपुर तहसील हरोली जिला ऊना के तौर पर हुई। जानकारी के अनुसार रोहित कुमार निवासी वार्ड-5 अप्पर बसाल तहसील ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह बुधवार को सुनील कुमार निवासी गांव नारी डाकघर बाबा डेरा रुद्रु तहसील व जिला ऊना के साथ निजी काम से ऊना आया था। इस दौरान बाइक सुनील कुमार चला रहा था। सुबह करीब 11:10 बजे जब वे दोनों वापस घर जा रहे थे, शिवम आर्थोकेयर अस्पताल के पास एक व्यक्ति सडक पार करके दूसरी तरफ जाने लगा। लेकिन, बाइक की गति ज्यादा होने के कारण सुनील कुमार से बाइक नियंत्रित नहीं हुआ और सड़क पार कर रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। रोहित कुमार ने पुलिस को बताया कि पैदल चल रहा व्यक्ति सड़क पर गिर गया। वे दोनों भी बीच सड़क गिर गए। हादसे में सड़क पार कर रहे व्यक्ति बलविंद्र सिंह सैणी और बाइक चालक सुनील कुमार को गंभीर चोटें लगीं। जबकि उसे भी शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आईं। हादसे के बाद स्थानीय लोग उन्हें उठाकर इलाज के लिए शिवम आर्थोकेयर अस्पताल ऊना ले गए। जहां से बलविंद्र सैणी व सुनील कुमार को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: बाइक की टक्कर से तीन घायल, दो पीजीआई रेफर #ThreeInjuredInBikeCollision #TwoReferredToPGI #SubahSamachar