Gonda News: तीन लाख लोगों ने नहीं करवाया ई केवाईसी, मिला आखिरी मौका
गोंडा। खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में राशन लेने वाले तीन लाख 16 हजार लोगों ने अभी तक अपना ई केवाईसी नहीं करवाया है। उन्हें तीन माह का आखिरी मौका दिया गया है। इसके बाद उनके नाम राशनकार्ड से काट दिए जाएंगे। जिले में पात्र गृहस्थी के पांच लाख 20 हजार 442 कार्डधारकों के परिवार के 23 लाख आठ हजार 871 सदस्यों के नाम से राशन दिया जा रहा है। 65 हजार 19 अंत्योदय कार्डधारक के एक लाख 71 हजार 401 सदस्यों को राशन दिया जा रहा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए राशनकार्ड धारक परिवार के सभी सदस्यों का ई केवाईसी के तहत बॉयोमीट्रिक सत्यापन किया जाना है। करीब दो साल से ई केवाईसी प्रक्रिया चलने के बावजूद अभी तक तीन लाख 16 हजार से अधिक लोगों ने सत्यापन नहीं करवाया। जिला पूर्ति अधिकारी कुंवर दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि इन सभी लोगों को शासन की ओर से तीन महीने का अंतिम अवसर दिया गया है। नवंबर तक ई केवाईसी न करवाने वाले सदस्य का नाम राशनकार्ड से काट दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 21:15 IST
Gonda News: तीन लाख लोगों ने नहीं करवाया ई केवाईसी, मिला आखिरी मौका #ThreeLakhPeopleDidNotGetE-KYCDone #GotLastChance #SubahSamachar