Agra News: तीन लीकेज कीं ठीक लेकिन गड्ढे भरना भूले कर्मी
कासगंज। 27 दिसंबर को नगर निगमकर्मी आवास विकास कॉलोनी में सेक्टर एक और तीन में पाइपलाइन लीकेज ठीक कर गए, लेकिन अभी तक शेष दो लीकेज ठीक नहीं की गईं। वहीं, जिन लीकेज को ठीक किया उनके गड्ढे नहीं भरे गए। इससे इस मुख्य मार्ग पर हादसे का खतरा बना रहा। स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही पर रोष जताया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि अमर उजाला में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेने के बाद पाइपलाइन लीकेज ठीक होना शुरू हो गए, लेकिन पांच में से तीन ही लीकेज ठीक कराए गए। छह दिन बाद भी शेष दो लीकेज ठीक नहीं हुए। वहीं, जो तीन लीकेज ठीक कराए उनको सही करने के लिए खोदे गए गड्ढे भरे नहीं गए। लोगों ने निजी कर्मचारियों से रविवार को इन गड्ढों को भरवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की टंकी के पास मुख्य मार्ग के किनारे यह गड्ढे थे। इनके आसपास निगम ने कोई संकेतक भी नहीं लगवाया। ऐसे में कोहरे में हादसे का खतरा बना रहता है। कर्मियों से कहने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो सुरक्षा की दृष्टि से लीकेज के लिए खोदे गए गड्ढे खुद ही भरवाए। कॉलोनी के जितेंद्र रवि, मोहित, अमित, जसवीर, हैरिस सुनील, मिसाल, रामबाबू, कमलेश, वेदराम, नागेंद्र, गजेंद्र, विकास, सुरेश आदि लोगों ने इस लापरवाही पर रोष व्यक्त किया है।- मरम्त का कार्य कराया जा रहा है। शीघ्र ही गड्ढों को सही कराया जाएगा- धर्मराज सिंह, ईओ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:40 IST
Agra News: तीन लीकेज कीं ठीक लेकिन गड्ढे भरना भूले कर्मी # #KasganjNews #AmarUjala #IndicatorsWereNotPlacedNearThePits #PrivateWorkersGotThePitsFilledByTheLocalPeople #SubahSamachar