Kannauj News: बर्खास्त सिपाही समेत तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
तालग्राम। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। घेराबंदी कर हरियाणा पुलिस के बर्खास्त सिपाही समेत तीन शराब तस्करों को मंगलवार को दबोच लिया। तस्करों के कब्जे से असलहे और दो कारें भी बरामद हुई है। घेराबंदी के दौरान तस्करों ने पुलिस टीम पर कार चढ़ाकर भागने का भी प्रयास किया। थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, एसआई राजेश प्रताप सिंह और वेदप्रकाश ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर निकवा कट के पास घेराबंदी की। इस दौरान लखनऊ की ओर तेज गति में जा रही दो कारों को रोकने का प्रयास किया। तो एक कार के चालक ने पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया पर पुलिस ने दोनों कारों को घेराबंदी कर रोक लिया। कारों की तलाशी लेने पर हरियाणा ब्रांड की 24 पेटी अंग्रेजी शराब, दो तमंचों के साथ तीन तस्करों को दबोच लिया। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब चार लाख रुपये बताई गई। थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि पकड़े गए तस्कर हरियाणा के जिला जींद थाना सदर गांव जुलाना निवासी उमेश कुमार सिंह, जिला रोहतक थाना सदर गांव छोड़ निवासी अमित और जिला झज्जर थाना हुजाना गांव धानत्लान निवासी नवीनचंद्र हैं। गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार उमेश कुमार सिंह हरियाणा पुलिस का बर्खास्त सिपाही है। दोनों कारों की नंबर प्लेट भी फर्जी है। पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। ----बर्खास्त सिपाही के पिता हैं इंस्पेक्टरबर्खास्त सिपाही उमेश कुमार सिंह के पिता सत्यवीर सिंह हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। आपराधिक वारदातों में लिप्त होने के कारण कुछ दिन पहले तस्कर उमेश कुमार सिंह को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद से वह गैंग बनाकर हरियाणा से बिहार में शराब की तस्करी करने लगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 22:39 IST
Kannauj News: बर्खास्त सिपाही समेत तीन शराब तस्कर गिरफ्तार #Village #Police #Wine #Highway #Arrest #SubahSamachar