Ambedkar Nagar News: चोर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा
टांडा (अंबेडकरनगर)। थाना अलीगंज की पुलिस व स्वाट टीम ने रविवार को गैर जनपद के चोर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया। उनके पास से तीन चार पहिया वाहन, 21 मोबाइल फोन, 18 मास्टर चाबी व 2500 रुपये की नकद बरामद की। इसके अलावा उनकी निशानदेही पर दो चार पहिया वाहन के इंजन भी बरामद हुए हैं।एसपी अजी कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार को अलीगंज पुलिस व स्वॉट टीम संयुक्त रूप से क्षेत्र भ्रमण पर थी। इसी बीच सूचना मिली कि कुछ लोग हाईवे के किनारे सुलेमपुर बाग में मौजूद हैं। वे लोग चार पहिया वाहन व अन्य सामानों की चोरी करते हैं।टीम ने सूचना के आधार पर मौके पर छापा मारकर तीन आरोपी शहनवाज उर्फ सिराज निवासी गिलिया, थाना अहिरौला, जिला आजमगढ़, दानिश निवासी भोड़कुंडा, थाना खेतासराय, जिला जिला जौनपुर, मोहम्मद साहिल निवासी सरवरपुर, थाना खेतासराय, जिला जौनपुर को दबोच लिया।उनकी निशानदेही पर चोरी के तीन चार पहिया वाहन, दो चार पहिया वाहनों का इंजन, 21 मोबाइल, 18 मास्टर चाबी बरामद की। पूछताछ में बताया कि उन लोगों का एक संगठित गिरोह है। भौतिक व आर्थिक लाभ के लिए आसपास के जनपदों में चार पहिया वाहन व इंजन आदि की चोरी करते हैं।आरोपियों ने बताया कि इसके बाद सरायमीर आजमगढ़ के पप्पू को वाहन काटने के लिए दे देते हैं। वह वाहन को काट कर उसका पार्ट बेच देता है। पुलिस को आरोपियों ने अन्य सदस्यों का नाम भी बताया है। एसपी ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई हे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:40 IST
Ambedkar Nagar News: चोर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा #ThiefArrested #ThiefGangCaught #SubahSamachar