पीलीभीत में बड़ा हादसा: नए बाइपास पर कार ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन युवकों की मौत

पीलीभीत शहर से सटे नए बाइपास पर मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। कार की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृतक घोषित कर दिया। जबकि एक की उपचार के दौरान कुछ देर बाद मौत हुई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। हादसा न्यूरिया क्षेत्र में नए बाईपास पर हुआ। टक्कर के बाद चालक कार लेकर भाग गया। सूचना पर आसपास गांवों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। जानकारी पर न्यूरिया और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए। देर रात मृतकों की शिनाख्त हो सकी। यह भी पढ़ें-UP:फोन पर बोली- सबने बहुत पीटा जल्दी आकर घर ले जाओ, पिता पहुंचे तो ससुराल में मिली बेटी की लाश पुलिस के अनुसार हादसे में मरने वालों की पहचान अरविंद पुत्र चेतराम निवासी बिठौरा खुर्द, राजकुमार पुत्र मदनलाल निवासी नवाबगंज व पवन पुत्र गेदन प्रसाद निवासी बरखेड़ा के रूप में हुई। न्यूरिया थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की जांच की जा रही है। उधर, तीनों युवकों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 21, 2025, 09:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पीलीभीत में बड़ा हादसा: नए बाइपास पर कार ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन युवकों की मौत #CityStates #Pilibhit #UttarPradesh #RoadAccident #Police #Bike #SubahSamachar