गोरखपुर अकटहवा पुल गैंगवार : 'एके-47' व 'रेड गैंग' के तीन और आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी

पीपीगंज थाना क्षेत्र में अकटहवा पुल पर गैंगवार में एके-47 और रेड गैंग से जुड़े तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियाें की पहचान महाराजगंज के पनियरा हरपुरा निवासी अमित और पनियरा के डोमरा टोला अकटहवा निवासी विशाल के रूप में हुई है। वहीं, तीसरा आरोपी बाल अपचारी है। गिरफ्तार आरोपियों से एक बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस अब तक इस गैंगवार में शामिल 24 आरोपियों को जेल भिजवा चुकी है। अन्य की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। 26 अक्तूबर को पनियरा थाना क्षेत्र (महराजगंज) की सीमा पर अकटहवा पुल के पास एके 47 व रेड गैंग में वर्चस्व को लेकर लाठियों, ईंट-पत्थर और फायरिंग से हुई हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने 15 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। तब से पुलिस एके-47 और रेड गैंग के सदस्यों की पहचान कर 21 आरोपियों को जेल भेज चुकी थी।इसी क्रम में शुक्रवार को पीपीगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डोमरा बांध के रोहिन नदी किनारे छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से एक बाइक भी बरामद की है। जिस पर एके 47 गैंग के स्टिकर लगा था। गिरफ्तार दो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बाल अपचारी को पुलिस ने बाल सुधार गृह भिजवाया है। थाना प्रभारी पीपीगंज के नेतृत्व में तीन और आरोपियों को दबोचा गया है। इसमें एक बाल अपचारी है। भागे आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमों को लगाया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा: जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी नार्थ पहचान छुपाने के लिए बढ़ा रहे दाढ़ी-मूंछ, नेपाल भागने की आशंका पुलिस के बढ़ते दबाव से भागे आरोपियों में हड़कंप है। सूत्रों के मुताबिक, कई आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए दाढ़ी-मूंछ बढ़ा रहे हैं। मोबाइल फोन से पूरी तरह से दूरी बना चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ आरोपी नेपाल की ओर भाग गए हैं। पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और सीमावर्ती इलाकों में भी दबिश दी जा रही है। गैंगवार के बाद क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता पुलिस की इस लगातार कार्रवाई से गैंग के सदस्यों में दहशत का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और गैंगवार में शामिल हर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 00:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गोरखपुर अकटहवा पुल गैंगवार : 'एके-47' व 'रेड गैंग' के तीन और आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी #CityStates #Crime #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurRedGang #GorakhpurAk47Gang #ThreeMoreAccused #ThreeMoreAccusedOfAk-47 #AccusedOfAk-47AndRedGang #GorakhpurHindiNews #SubahSamachar