Dehradun News: कुट्टू के आटे के व्यंजन खाने से तीन लोगों की और बिगड़ी तबीयत, दुकानों पर मारा छापा
कुट्टू के आटे के सेवन से बीमार तीन अन्य लोग भी शुक्रवार को अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने तुरंत मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया। उधर, अस्पताल में भर्ती 18 लोगों में 12 की हालत सामान्य होने पर उनको घर भेज दिया गया। अब दून के तीन अस्पतालों में मात्र छह मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है। बता दें कि बीते दिनों कुट्टू के आटे के सेवन से बड़ी सख्या में लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सीएम पुष्कर धामी मरीजों से मिलने पहुंचे थे। सीएम ने मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग व प्रशासन के अधिकारियों को जहरीले कुट्टे की ब्रिकी करने वाले प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। ये भी पढ़ेंUttarakhand:ओला-उबर की तरहटैक्सी सेवाओं के लिए अब सरकार का मोबाइल एप बनेगा,परिवहन विभाग करेगा तैयार उधर, देहरादून में कुट्टू के आटे के मामले में प्रशासन की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को दूषित कुट्टू के आटे की तलाश में अधिकारियों ने शहर के 29 प्रतिष्ठानों पर छापे मारे, लेकिन कहीं कुट्टू आटा नहीं मिला। इस दौरान उपायुक्त गढ़वाल खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आरएस रावत व जिला अभिहित अधिकारी मनीष सयाना आदि मौजूद रहे।I
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 00:36 IST
Dehradun News: कुट्टू के आटे के व्यंजन खाने से तीन लोगों की और बिगड़ी तबीयत, दुकानों पर मारा छापा #CityStates #Dehradun #BuckwheatFlour #SubahSamachar