प्रदेश में तीन सौ करोड़ से बनेंगी तीन नई जेल, 1300 वार्डर होंगे भर्ती : नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री ने करनाल में 30.29 करोड़ से बनी प्रदेश की पहली अत्याधुनिक जेल प्रशिक्षण अकादमी का किया उद्घाटन- अकादमी के संचालन के लिए कारागार और पैरामेडिकल स्टाफ की भी शीघ्र होगी नियुक्ति - प्रदेश में पंचकूला, दादरी और फतेहाबाद में बनेंगी नई जेलमाई सिटी रिपोर्टरकरनाल। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को साढ़े छह एकड़ भूमि पर 30.29 करोड़ रुपये की लागत से बनी प्रदेश की पहली अत्याधुनिक जेल प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने शीघ्र 1300 जेल वार्डरों की भर्ती करने के साथ-साथ अकादमी के संचालन के लिए कारागार व पैरामेडिकल स्टाफ की भी नियुक्ति करने का एलान किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 300 करोड़ रुपये की लागत से पंचकूला, दादरी और फतेहाबाद में तीन नई जेल बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जेल सिर्फ सजा देने का नहीं बल्कि व्यक्तित्व में सुधार का स्थल है।मुख्यमंत्री के साथ सहकारिता एवं जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, विधायक जगमोहन आनंद, विधायक योगेंद्र, गृह एवं जेल विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, जेल महानिदेशक मोहम्मद अकील भी मौजूद रहे। समारोह स्थल के मंच पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नई जेल प्रशिक्षण अकादमी, सुधार प्रणाली में परिवर्तनकारी दृष्टिकोण से शुरू की गई है। यह केवल एक इमारत का उद्घाटन नहीं है, यह एक नए दृष्टिकोण के परिवर्तन और एक अन्य विजन की शुरुआत है। हमारी जेलें केवल सजा नहीं, बल्कि बदलाव, पुनरुद्धार और पुनर्निर्माण का केंद्र बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित अकादमी में नए भर्ती किए गए लोगों के लिए प्रारंभिक प्रशिक्षण और मौजूदा कर्मचारियों के लिए पुनश्चर्या पाठ्यक्रम प्रदान किए जाएंगे, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि जेल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आधुनिक तकनीकों, मानवाधिकारों और कैदी सुधार के मनोवैज्ञानिक पहलुओं में प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने एलान किया कि करनाल में जिला जेल परिसर में एक गोशाला भी शुरू की जाएगी। इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने जेल के कैदियों के बनाए गए विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी को भी देखा। नई जेल अकादमी का भी दौरा भी किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 02:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्रदेश में तीन सौ करोड़ से बनेंगी तीन नई जेल, 1300 वार्डर होंगे भर्ती : नायब सिंह सैनी #ThreeNewJailsWillBeBuiltInTheStateWithThreeHundredCrores #1300WardersWillBeRecruited:NayabSinghSaini #SubahSamachar