Champawat News: लोहाघाट में तीन जबकि चंपावत में सात नए मतदेय स्थल प्रस्तावित
चंपावत। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की लोहाघाट और चंपावत विधानसभा में स्थापित मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन किया गया है। लोहाघाट में 188 और चंपावत में 166 मतदेय स्थल प्रस्तावित हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयवर्धन शर्मा ने बताया कि लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 185 मतदेय स्थल हैं। भौतिक सत्यापन के बाद दो किमी से अधिक पैदल दूरी के कारण राजकीय प्राथमिक विद्यालय लधौना और राजकीय प्राथमिक विद्यालय वारसी को नये मतदेय स्थल के रूप में और 1150 से अधिक मतदाता संख्या होने के कारण राजकीय प्राथमिक विद्यालय डेसली को नया मतदेय स्थल बनाने का प्रस्ताव है। इसके बाद मतदेय स्थलों की संख्या बढ़कर 188 हो जाएगी। इसके अतिरिक्त एक नाम परिवर्तन और जीर्ण-क्षीण भवनों के स्थान पर अन्य शासकीय भवनों में दो भवन परिवर्तन प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं।चंपावत विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 159 मतदेय स्थल हैं। भौतिक सत्यापन के बाद दो किमी से अधिक पैदल दूरी के कारण राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़पास, नंदोला, भनार गुरखोली और राजकीय पॉलिटेक्निक चंपावत को नए मतदेय स्थल के रूप में और 1150 से अधिक मतदाता संख्या होने के कारण राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंदनी कक्ष नंबर दो और राजकीय पॉलिटेक्निक टनकपुर कक्ष नंबर दो को नये मतदेय स्थल बनाने का प्रस्ताव है। इसके बाद यहां मतदेय स्थलों की संख्या बढ़कर 166 हो जाएगी। साथ ही आठ नाम परिवर्तन औ दो भवन परिवर्तन प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं। इस दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नीतू डांगर, अनुराग आर्या, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र सिंह अधिकारी, भाजपा महामंत्री नंदन तड़ागी, प्रतिनिधि कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:48 IST
Champawat News: लोहाघाट में तीन जबकि चंपावत में सात नए मतदेय स्थल प्रस्तावित #ThreeNewPollingStationsProposedInLohaghatAndSevenInChampawat #SubahSamachar