Alwar News: एक दिन में तीन अकाल मौतें, सड़क हादसों में गई दो की जान, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक की मौत

जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे में तीन लोगों की अकाल मौत हो गई। इनमें से दो मौतें सड़क हादसों में हुई, जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस ने तीनों मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी है। पहली घटना में मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के पिला ढाबा गांव के पास स्थित एक देसी ढाबे पर कार्यरत 58 वर्षीय व्यक्ति राकेश कुमार पुत्र भगवान दास शर्मा, निवासी भुसावर, भरतपुर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ये भी पढ़ें:Rajasthan News:भर्ती परीक्षाओं की समीक्षा बैठक में सीएम ने की घोषणा- अब हर तीन महीने में लगेगा रोजगार मेला ASI राजेंद्र सिंह ने बताया कि राकेश पिछले एक माह से ढाबे पर खाना बनाने का कार्य कर रहा था और शराब का आदी था। बुधवार को शराब पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के महराना नांगल के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार खदानिया गांव निवासी आसिम पुत्र जमशेद अपनी बहन के लिए प्रतियोगी परीक्षा का फॉर्म भरने लक्ष्मणगढ़ गया था। वापसी में तेज गति से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल आसिम को अलवर लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया गया है। ये भी पढ़ें:Karauli News:स्मैक सप्लायर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में हुआ था खुलासा एक अन्य मामले में विजय मंदिर थाना क्षेत्र में करणी माता मंदिर मार्ग स्थित जयपोल के पास एक महिला श्रद्धालु की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। घाट गांव (थाना बड़ौदा मेंव) निवासी अमर सिंह गुर्जर की 60 वर्षीय पत्नी मिश्रो देवी पड़ोसी महिलाओं के साथ करणी माता मंदिर दर्शन करने आई थीं। वापसी के समय जयपोल के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 12:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alwar News: एक दिन में तीन अकाल मौतें, सड़क हादसों में गई दो की जान, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक की मौत #CityStates #Alwar #Rajasthan #AlwarNews #UntimelyDeaths #RoadAccidents #SuspiciousCircumstances #MalakhedaPoliceStation #DistrictHospital #LaxmangarhPoliceStation #VijayMandirPoliceStation #KarniMataTemple #SubahSamachar