वाराणसी में दर्दनाक हादसा: करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, एक- एक कर चपेट में आए पति-पत्नि और पिता

वाराणसी जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। कैंट थाने के अर्दली बाजार चौकी अंतर्गत भोजूबीर सब्जी मंडी के पास एक घर में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक- एक कर तीन लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, प्रीति जायसवाल (28) नहाने के बाद लोहे की तार से बने हेंगर पर कपड़ा फैलाने गई थी। इस बीच वाटर पंप (टुल्लू) का तार कहीं से लोहे के हेंगर के संपर्क में आ गया। अचानक बिजली का झटका लगने से प्रीति छटपटाने लगी। यह देख पति सोनू जायसवाल (30) भी पहुंचा। पत्नी को बचाने के चक्कर में सोनू भी करंट की चपेट मे आ गया। सोनू के पिता राजेंद्र जायसवाल (65) ने भी उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सोनू और प्रीति की दो छोटी बेटियां शिवांगी (09) कक्षा एक में पढ़ती है, जो घटना के समय स्कूल में थी। दूसरी बेटी नैंसी (04) हैं।मौके पर चौकी प्रभारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 12:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वाराणसी में दर्दनाक हादसा: करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, एक- एक कर चपेट में आए पति-पत्नि और पिता #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiPainfulStory #ElectricShock #SubahSamachar