Baloda Bazar Bhatapara: बलौदा बाजार भाटापारा में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन की मौत, मासूम भी शामिल
बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे ने तीन लोगों की जान ले ली, जिसमें एक पांच वर्षीय मासूम भी शामिल है। मिली जानकरी के मुताबिक ग्राम अमेरा निवासी जागेश्वर सेन अपने बेटे शिवम सेन (पांच वर्ष) और गांव के ही नवीन फेकर के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। ग्राम बिनौरी के पास उनकी बाइक की सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। वहीं हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 19:19 IST
Baloda Bazar Bhatapara: बलौदा बाजार भाटापारा में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन की मौत, मासूम भी शामिल #CityStates #Balodabazar-bhatapara #BalodaBazarBhataparaNews #BalodaBazarBhataparaNewsToday #BalodaBazarBhatapara #SubahSamachar