Ratlam News: अलग-अलग स्थानों पर बाइकों की भिड़ंत में ममेरे भाइयों सहित तीन की मौत, एक घायल
रतलाम जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। पिछले करीब एक माह में 20 सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग स्थानों पर बाइकों की जोरदार भिड़ंत होने से दो ममेरे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार पहला हादसा रावटी थाना क्षेत्र के रावटी- शिवगढ़ मार्ग पर ईंट भटटे के समीप दो बाइकों की भिड़ंत होने से हुआ। दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर होने से एक बाइक पर सवार 66 वर्षीय रामचंद्र भगोरा पिता ताराचंद भगोरा निवासी ग्राम गठेला बोयडी व दूसरी बाइक पर सवार 25 वर्षीयसुनील कटला पिता भुंडा काताला निवासी ग्राम सिंगत घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां रामचंद्र भगोरा की मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम कलाकार रामचंद्र भगोरा के परिजन को सौंप दिया गया है। प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। ये भी पढ़ें-पहले तीन तलाक, फिर हलाला का 'खेल', पति-सास की साजिश में फंसी महिला, FIR दर्ज दूसरा हादसा शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पलसोड़ी स्थित माताजी मंदिर के पास हुआ, यहां भी दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इससे एक बाइक पर सवार 23 वर्षीय बबलू माल पिता खीमाजी माल निवासी ग्राम टांट्यापाडा तथा उसका छोटा भाई 20 वर्षीय राकेश माल और ममेरा भाई 27 वर्षीय विक्रम मईडा पिता तनजी मईडा निवासी ग्राम खेरखूंटा घायल हो गए। तीनों को मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद राकेश माल की मौत हो गई तथा विक्रम मईडा की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया। परिजन उसे इंदौर ले जा रहे थे तभी रास्ते में विक्रम ने भी दम तोड़ दिया। उसका शव वापस मेडिकल कॉलेज लाया गया। राकेश और विक्रम के शव पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजन को सौंप दिए गए हैं। घायल बबलू ने बताया कि वह अपने भाई राकेश और ममेरे भाई विक्रम के साथ गांव से रतलाम जा रहा था, तभी सामने से तेज गति से आ रही बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद टक्कर मारने वाला व्यक्ति उसकी बाइक छोड़कर मौके से भाग गया। आरोपी बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 18:40 IST
Ratlam News: अलग-अलग स्थानों पर बाइकों की भिड़ंत में ममेरे भाइयों सहित तीन की मौत, एक घायल #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Ratlam #SubahSamachar
