Delhi Crime: आपसी विवाद में दो भाइयों समेत तीन लोगों पर चाकू से हमला, एक की हुई मौत और दो की हालत गंभीर
दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र के जेजे कॉलोनी बवाना में शनिवार देर रात आपसी विवाद में दो भाइयों समेत तीन लोगों पर कुछ हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना में 29 साल के नियाज की मौत हो गई, जबकि उसके भाई निहाल और भांजे तौकीर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिवारवालों के मुताबिक, एक आरोपी निहाल से अकसर पैसे की मांग करता था और पैसा नहीं देने पर उसकी पिटाई करता था। इस बात की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से कर दी थी। इसी बात को लेकर बदमाश अपने साथियों के साथ इनपर चाकू से हमला कर दिया। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि घटना में शामिल दो आरोपी तोशिफ और अरु को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि भागे हुए एक आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 10:33 IST
Delhi Crime: आपसी विवाद में दो भाइयों समेत तीन लोगों पर चाकू से हमला, एक की हुई मौत और दो की हालत गंभीर #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #DelhiCrime #DelhiNewsToday #SubahSamachar