Rohtak News: सड़क व पगडंडी पर कूड़ा फेंकते तीन फंसे, लगाया जुर्माना
संवाद न्यूज एजेंसी महम। कस्बे में अब कहीं भी सड़क, गली या पगडंडी पर कूड़ा फेंकते पाए जाने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे इस बात के गवाह बन रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को तीन लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। नपा सचिव नवीन नांदल ने बताया कि इसके लिए सफाई निरीक्षक ब्रह्मजीत के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है। यह सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा डालने वालों की पहचान करेगी। बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के आदेशानुसार स्वच्छ शहर अभियान चलाया जा रहा है। डेयरी संचालकों को नाली, सड़क व सीवर में गोबर डालना निषेध है। बुधवार को नगर पालिका महम की ओर से अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसमें दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया व सामान जब्त किया गया। नपा उप प्रधान बंसल लाल गिरधर का कहना है कि महम शहर को स्वच्छ रखने के लिए कचरे को नगर पालिका की कचरा उठाने की गाड़ी में ही डालें। नगर पालिका प्रधान भारती पंवार ने कहा कि दुकानों के आगे अतिक्रमण करने व गली या सड़कों पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई में कोताही नहीं बरती जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:42 IST
Rohtak News: सड़क व पगडंडी पर कूड़ा फेंकते तीन फंसे, लगाया जुर्माना #ThreePeopleWereCaughtThrowingGarbageOnTheRoadAndFootpathAndWereFined #SubahSamachar