Chamba News: दो स्थानों पर चिट्टे के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

डलहौजी/चंबा। जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने तीन आरोपियों को 29.32 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पहले मामले में सोमवार को दोपहर बाद 3:30 बजे आईएसयू टीम ने बनीखेत-खैरी सड़क पर धार ग्राउंड में गश्त के दौरान बाइक सवारों से 11.96 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों की पहचान अमनजीत सिंह निवासी मझीता रोड, अमृतसर और करण थापर निवासी श्री राम एवेन्यू, अमृतसर के रूप में हुई है। टीम ने डलहौजी पुलिस के हवाले दोनों को किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरे मामले में सोमवार को सदर पुलिस थाना की टीम ने भटालवां नाला के पास शक के आधार पर सन्नी ठाकुर निवासी पुंदला, चंबा की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उससे 17.36 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच आरंभ कर दी है। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि दो जगहों पर चिट्टे के साथ पंजाब और चंबा के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच कर रही है कि ये नशा कहां से लेकर आए थे और कहां जा रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 19:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: दो स्थानों पर चिट्टे के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar