Agra News: राष्ट्रीय ताइक्वांडो खेलेंगे आगरा के तीन खिलाड़ी
आगरा। दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 13 से 15 जनवरी तक 39वीं सब जूनियर क्योरुगी व 14वीं सब जूनियर पूमसे राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता होनी है। इसके लिए आगरा के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। ये उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित एंजिल थापा, चिराग वर्मा एवं कार्तिक भदौरिया ऑल सेंट्स स्कूल में शिक्षा प्राप्त करते हैं। इस उपलब्धि पर त्रिलोक सिंह राना, प्रतिमा राना, कोच मनोज सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, युवराज सिंह राना ने शुभकामनाएं दी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 02:42 IST
Agra News: राष्ट्रीय ताइक्वांडो खेलेंगे आगरा के तीन खिलाड़ी #ThreePlayersFromAgraWillPlayTaekwondoInTheNational #SubahSamachar
