कोरबा: श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के काफिले का हादसा, स्कॉर्पियो पलटने से तीन पुलिसकर्मी घायल
कोरबा के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर धुईचुआ के पास श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन का काफिला सड़क हादसे का शिकार हो गया, जहां काफिले में आगे चल रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक एएसआई, एक प्रधान आरक्षक और चालक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मंत्री का काफिला कोरबा से रायपुर के लिए रवाना हुआ था। धुईचुआ गांव के पास बाइक सवार तीन युवक अचानक काफिले के सामने आ गए। सामने चल रहे स्कॉर्पियो चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे वाहन पलट गया। पीछे मंत्री की गाड़ी और अन्य वाहन रुक गए, जिन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। सूचना पर पाली थाना प्रभारी जितेंद्र यादव टीम सहित मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। बाइक सवार तीनों युवक मौके से फरार हो गए। घायलों की पहचान एएसआई दिलीप कुमार शुक्ला, प्रधान आरक्षक आर. विनीत तिर्की और चालक के रूप में हुई है। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि हादसा बाइक सवारों को बचाने के दौरान हुआ और घायलों को मामूली चोटें आई हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:19 IST
कोरबा: श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के काफिले का हादसा, स्कॉर्पियो पलटने से तीन पुलिसकर्मी घायल #CityStates #Korba #Chhattisgarh #LakhanLalDewangan #SubahSamachar
