Meerut News: तीन प्रॉपर्टी डीलरों पर बैंक लोन छिपाकर जमीन बेचने का आरोप
नूरनगर के लोगों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की शिकायत संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के नूरनगर के लोग शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने तीन प्रॉपर्टी डीलर पर बैंक लोन छिपाकर जमीन बेचने का आरोप लगाया है। एसएसपी ने पीड़ितों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।लिसाड़ी रोड की एक कॉलोनी निवासी अब्दुल, मोमिना, महरंगेज, इमरान, इफरान, परवीन, उमेद आदि ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पर शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने लगभग 15 वर्ष पूर्व तीन प्रॉपर्टी डीलरों से प्लॉट खरीदे थे। इसके बाद वह लोग मकान बनाकर रहने लगे थे। इस समय कॉलोनी में 70 से अधिक परिवार रहे है। कॉलोनी वासियों का आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व उन्हें जानकारी हुई की प्रॉपर्टी डीलर ने कॉलोनी पर लोन लिया था। इसके बाद पीड़ित परिवार बैंक और न्यायालय पहुंचे। यहां उन्हें पता चला कि उनकी कॉलोनी की फाइल पर कार्रवाई की जा रही हैै। पीड़ित लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन प्रॉपर्टी डीलर ने पीड़ित परिवारों से बात नहीं की। पीड़ित परिवारों ने प्रॉपर्टी डीलर व उसके साथियों पर धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने एसएसपी व जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि शिकायत पत्र के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 19:52 IST
Meerut News: तीन प्रॉपर्टी डीलरों पर बैंक लोन छिपाकर जमीन बेचने का आरोप #ThreePropertyDealersAccusedOfSellingLandByConcealingBankLoans #SubahSamachar
