यात्रीगण ध्यान दें: गोंडा के रास्ते चलेंगी तीन पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत; देखें शेड्यूल
दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने तीन पूजा स्पेशल ट्रेनों को गोंडा के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अक्तूबर से नवंबर तक गोंडा के रास्ते विभिन्न रूटों पर इन गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 05734/05733 किशनगंज-अमृतसर-किशनगंज साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचालन किशनगंज से 2 अक्तूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा अमृतसर से 4 अक्तूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को कुल सात फेरों के लिए किया जाएगा। यह विशेष गाड़ी प्रत्येक बृहस्पतिवार को किशनगंज से सुबह 9.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रात 1.30 बजे गोंडा होते हुए तीसरे दिन रात 12.10 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:29 IST
यात्रीगण ध्यान दें: गोंडा के रास्ते चलेंगी तीन पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत; देखें शेड्यूल #CityStates #Gonda #Lucknow #UttarPradesh #Diwali #ChhathFestival #PujaSpecialTrain #NortheastRailway #Kishanganj-amritsa #SubahSamachar