Rudraprayag News: तीन ग्रामीण मोटर मार्गों को मिली स्वीकृति

रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष में रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में तीन ग्रामीण सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है। मार्गों के सर्वेक्षण और डीपीआर के लिए शासन से धनराशि भी स्वीकृत हो गई है। रुद्रप्रयाग विस क्षेत्र के विधायक भरत सिंह चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत जखोली ब्लॉक में जैली-तैला मार्ग से डाबरतोक-मूल्यावाड़-बिचलावाड़, तिलवाड़ा-घनसाली मार्ग से इजरी तोक-स्यालसू-पाटुली और अगस्त्यमुनि ब्लॉक में खांकरा-कांडई-खेड़ाखाल मार्ग के मलछोड़ा-खोबरसेरा ग्रामीण मोटर मार्ग की स्वीकृति मिनी है। शासन ने मार्गाें के निर्माण के लिए सर्वेक्षण और डीपीआर के लिए भी धनराशि स्वीकृत कर दी है। विधायक चौधरी ने कहा कि इन मोटर मार्गों के निर्माण से ग्रामीणों को पैदल दूरी से निजात मिल जाएगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rudraprayag News: तीन ग्रामीण मोटर मार्गों को मिली स्वीकृति #ThreeRuralMotorwaysGotApproval #SubahSamachar