Hamirpur (Himachal) News: त्रिलोकीनाथ गोशाला दिख्योड़ा में बनेंगे तीन शेड
विकास की बात11 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा निर्माण कार्यविधायक निधि से खर्च किया जाएगा निर्माण कार्य पर बजटवर्तमान में गोशाला में 70 पशुओं को बांधने की है क्षमता सुषमा ठाकुरसलौणी (हमीरपुर)। त्रिलोकीनाथ गोशाला धाम दिख्योड़ा में गोवंश को गर्मियों के मौसम में दिक्कत नहीं झेलनी पड़ेगी। गोवंश को गर्मी से बचाने के लिए गोशाला परिसर में तीन बड़े टिन के शेड बनाए जाएंगे। शेड के निर्माण पर 11 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। हर शेड का निर्माण अलग-अलग समय पर किया जाएगा, ताकि निर्माण कार्य के दौरान पशुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। शेड निर्माण के लिए बजट राशि विधायक निधि के तहत तीन-तीन अलग चरणों में प्रदान की जाएगी। वर्तमान में त्रिलोकीनाथ गोशाला धाम दिख्योड़ा में एक साथ 70 पशुओं को बांधने की व्यवस्था है। पशुओं के लिए गोशाला परिसर में किसी भी प्रकार के अतिरिक्त शेड की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में गोशाला में अतिरिक्त पशुओं के आने से कमेटी के सदस्यों को पशुओं को बांधने में दिक्कत होती है। समस्या को लेकर बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने गोशाला में बेसहारा पशुओं को धूप से बचाने के लिए 11 लाख रुपये की लागत से तीन टिन के शेड बनाने का निर्देश दिए है ताकि पशुओं को सुविधा प्रदान की जा सके।कोटगोशाला में पशुओं के लिए टिन शेड की सुविधा न होने गर्मी के दौरान अक्सर समस्या होती थी। ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल समस्या को लेकर विधायक से मिला था। इसके बाद अब गोशाला में तीन टिन के शेडों का निर्माण करने के लिए 11 लाख रुपये का बजट विधायक निधि से खर्च किया जाएगा।-केहर सिंह,प्रधान, त्रिलोकीनाथ गोशाला धाम दिख्योड़ा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 18:12 IST
Hamirpur (Himachal) News: त्रिलोकीनाथ गोशाला दिख्योड़ा में बनेंगे तीन शेड #ThreeShedsWillBeBuiltInTrilokinathGaushalaDikhyora #SubahSamachar