Noida News: शराब बेचने बिहार जा रहे तीन तस्कर नोएडा में गिरफ्तार
शराब बेचने बिहार जा रहे तीन तस्कर नोएडा में गिरफ्तार नोएडा। हरियाणा से अंग्रेजी शराब खरीदकर बिहार ले जाकर बेचने वाले 3 तस्करों को कोतवाली सेक्टर 113 पुलिस ने एफएनजी रोड से गिरफ्तार किया है। ये तस्कर कार की सीट में शराब छिपाकर लखनऊ के रास्ते बिहार ले जा रहे थे। चेकिंग के दौरान नोएडा पुलिस ने 5 पेटी अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की। ये तीनों कम दामों की शराब बिहार में दोगुने रुपये में बेचकर लाभ कमाते हैं। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-113 पुलिस की टीम सेक्टर 115 एफएनजी रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक कार पुलिस को देखकर अचानक रूक गई और गलत दिशा की तरफ भागने लगी। पुलिस ने शक के आधार पर पीछा किया तो कार में शराब की बोतलें मिली। पुलिस ने महेंद्र सिंह, सोनू उर्फ फैज अहमद, अमन को पकड़ लिया। कार के सीट के नीचे से कुल पांच पेटी शराब की 60 बोतलें जब्त की गईं। साथ ही पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर सीज कर दिया है। पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे लोग हरियाणा गुडग़ांव में मिलने वाली अच्छी क्वालिटी की दारू खरीदते हैं। फिर उसे उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार सीमा बॉर्डर तक जाते हैं। वहां पर दोगुने दाम में शराब बिकती है। क्योंकि बिहार में शराब बैन है। फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:35 IST
Noida News: शराब बेचने बिहार जा रहे तीन तस्कर नोएडा में गिरफ्तार #ThreeSmugglersArrestedWithLiquor #SubahSamachar