Chamoli News: नवोदय के तीन छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय खेलों के लिए चयनित

फोटोपीपलकोटी। जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी के चार छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के लिए हुआ है। नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में अध्ययनरत आस्था फरस्वाण व स्मृति का चयन राष्ट्रीय कबड्डी टीम में हुआ है। वहीं आस्था नेगी का एथलेटिक्स और कृष का योग की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। प्रधानाचार्य केएस दिगारी ने बताया कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में नवोदय विद्यालय की संकुल स्तरीय प्रतियोगिता हरिद्वार में हुई थी जिसके माध्यम से इन चारों का चयन नवोदय विद्यालय की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। चारों खिलाड़ियों ने विद्यालय, जिला और उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उम्मीद है कि वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी श्रेष्ठ प्रतिभा और लगन के साथ सफलता हासिल करेंगे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 18:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: नवोदय के तीन छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय खेलों के लिए चयनित #ThreeStudentsOfNavodayaSelectedForNationalGames #SubahSamachar