'रात में दिखे तीन संदिग्ध': सांबा में आतंकियों की घुसपैठ का अलर्ट, जंगल खंगाल रही पुलिस, सर्च ऑपरेशन जारी
शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में तीन संदिग्ध आतंकियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया।अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, नंगल, चिल्लाडांगा, गोरन और आसपास के जंगलों कीघेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस नेशुक्रवार और शनिवार की रात को संदिग्ध गतिविधि देखे जानेकी सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की है। अधिकारियों के अनुसार, अब तक संदिग्ध आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन तलाशी अभियान पूरी तरह से जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 14:00 IST
'रात में दिखे तीन संदिग्ध': सांबा में आतंकियों की घुसपैठ का अलर्ट, जंगल खंगाल रही पुलिस, सर्च ऑपरेशन जारी #CityStates #Jammu #SambaSearchOperation #JammuKashmir #TerrorismJammu #SambaDistrict #SecurityAlert #SearchForTerrorists #SubahSamachar