गाजियाबाद में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार का कहर, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन किशोरों की मौत
गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात नेशनल हाईवे पर तेज गति से आई बाइक ट्रक से भीड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों किशोरों की मौत हो गई। विजयनगर पुलिस ने शवों को मेडिकल परीक्षण को भेज दिए हैं। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि सड़क हादसे में तीनों किशोरों की पहचान आर्यन (16) पुत्र राजेंद्र, भावुक तोमर(15) पुत्र परमेंद्र तोमर और मयंक (11) कुलदीप निवासी शांति नगर गली न 06 क्रॉसिंग रिपब्लिक के रूप में हुई। तीनों पड़ोसी और आपस में दोस्त थे। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर भाग गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 09:29 IST
गाजियाबाद में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार का कहर, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन किशोरों की मौत #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadAccidentNews #GhaziabadUpNews #GhaziabadLatestNewsInHindi #SubahSamachar
