Budaun News: छत के रास्ते घर में घुसे तीन चोर, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा, पिटाई कर पुलिस को सौंपा
बदायूं के बिसौली में छत के रास्ते घर में घुसे तीन चोरों में से एक को गृहस्वामी ने दबोच लिया। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग भी आ गए। उसकी पिटाई कर ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए चोर से पूछताछ के बाद पुलिस ने भागे हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी। पकड़े गए चोर से दूसरी जगह से चुराया गया एक मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है। बिसौली की साईं बिहार कॉलोनी स्थित अवनेश गुप्ता के घर में मंगलवार तड़के करीब चार बजे तीन चोर छत के रास्ते घुस आए। गृहस्वामी ने साहस दिखाते हुए एक को दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर आ गए और चोर की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। आरोपी ने एक मकान से चुराया फोन पुलिस की जांच के दौरान यह भी सामने आया कि यहां पहुंचने से पहले इन चोरों ने गायत्री कॉलोनी स्थित एक घर से मोबाइल फोन चोरी किया था। पकड़े जाने के बाद उसकी जेब में रखा मोबाइल बजने लगा, तो लोगों ने उसे लेकर रिसीव कर लिया। वह कॉल मोबाइल स्वामी ने किया था। उन्होंने बताया कि फोन उनके घर से चोरी हुआ है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रोहित बताया। कहा है कि वह कस्बा की कांशीराम कॉलोनी में रहता है। अपने अन्य दो साथियों के नाम उसने राजीव और संजीव बताए हैं। कोतवाल हरेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोर के दो साथियों की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:10 IST
Budaun News: छत के रास्ते घर में घुसे तीन चोर, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा, पिटाई कर पुलिस को सौंपा #CityStates #Budaun #Thieves #Thief #Police #SubahSamachar