Una News: जिले में तीन हजार क्विंटल गेहूं बीज की नहीं हुई बिक्री

ऊना। कृषि विभाग ऊना के कृषि विक्रय केंद्रों में गेहूं का 3000 क्विंटल बीज बिकने से रह गया है। बारिश न होने की वजह से कई इलाकों में किसानों ने गेहूं की बिजाई नहीं की है। जिसके चलते अब किसान सीधे तौर पर आलू की फसल लगाने के मूड में हैं। एक तो पहले ही बरसात के दिनों में खेतों में पानी खड़ा होने की सूरत में आलू की बिजाई में देरी हुई है और अब ऊपर से गेहूं की बिजाई के मौसम में बारिश न होने की सूरत में बंगाणा, चिंतपूर्णी, अंब के अपर क्षेत्र में किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच गई हैं। विभाग ने इस सीजन में 12000 क्विंटल गेहूं के बीज की खरीद की थी लेकिन बारिश न होने की सूरत में और ऊपर से आलू की बिजाई भी देरी से होने के कारण ऊना जिला के कई इलाकों में किसानों ने गेहूं की बिजाई नहीं की है। इसके चलते 3000 क्विंटल गेहूं का बीज कृषि विभाग के कृषि विक्रय केंद्रों में पड़ा है। विभाग का दावा है कि ऊना जिले में 90 फीसदी किसानों ने गेहूं की बिजाई कर ली है और बाकी जो शेष क्षेत्र रहता है। वहां पर किसानों ने आलू की बिजाई कर रखी है और इन दिनों आलू पटाई के कार्य में किसान जुटे हुए हैं। अब गेहूं की बिजाई का समय अनुकूल नहीं है और ऊपर से ऐसे क्षेत्रों में अब किसान फिर से आलू की बिजाई का समय अनुकूल होने की सूरत में तीन महीने की बिजाई वाला आलू लगाने की फिराक में है। मौसम के बने असमंजस के चलते किसान बीच मझधार में फंसकर रह गए हैं। उधर कृषि विभाग ऊना के उपनिदेशक डॉक्टर कुलभूषण धीमान का कहना है कि बारिश न होने की सूरत में ऊना जिला के कृषि विक्रय केंद्रों में 3000 क्विंटल गेहूं का बीज बिकने से रह गया है। आलू की बिजाई में देरी होने की सूरत में और अब ऊपर से बारिश न होने के चलते किसानों ने गेहूं की बिजाई नहीं की है। इसका विपरीत असर लोगों की खेतीबाड़ी पर देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि फील्ड से आंकड़े जुटाए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 23:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: जिले में तीन हजार क्विंटल गेहूं बीज की नहीं हुई बिक्री #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar