Kullu News: हिंडोला में फंसे तीन पर्यटक, घंटों तक चला रेस्क्यू
सोलंगनाला में हुई मॉकड्रिल, कई विभाग शामिल रहेसंवाद न्यूज एजेंसी मनाली। पर्यटन नगरी के सोलंगनाला में स्थित हिमालयन स्की केंद्र के रोपवे के हिंडोला में तीन पर्यटक फंस गए। आईटीबीपी, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संबद्ध खेल संस्थान और अग्निशमन केंद्र मनाली ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाकर तीनों को बचा लिया। चौंकिये मत.. यह हकीकत नहीं बल्कि सोलंगनाला में हुई मॉकड्रिल का दृश्य है। मॉकड्रिल में हिंडोला में फंसे लोगों को बचाने और अस्पताल तक पहुंचाने का अभ्यास करवाया गया। मॉकड्रिल में प्रशासन को सोलंगनाला में तीन लोगों के हिंडोला में फंसे होने की सूचना मिली। इसके बाद प्रशासन ने सभी को अलर्ट किया। एनडीआरएफ, अग्निशमन केंद्र मनाली, आईटीबीपी बबेली, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संबद्ध खेल संस्थान की टीमें मौके पर पहुंचीं। एक छोटी लिफ्ट के माध्यम से एक कर्मी हंडोला तक पहुंचा और फंसे हुए तीनों लोगों को निकाल लिया। इसके बाद तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। अग्निशमन केंद्र मनाली के प्रभारी सरनपत विष्ट ने बताया कि अग्निशमन विभाग की टीम ने भी इस मॉकड्रिल में भाग लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 17:21 IST
Kullu News: हिंडोला में फंसे तीन पर्यटक, घंटों तक चला रेस्क्यू #ThreeTouristsTrappedInACarousel #RescueOperationLastedForHours #SubahSamachar
