Noida News: एनआईआरएफ रैंकिंग में तीन विश्वविद्यालयों ने बनाई जगह
माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। हर साल जारी आने वाली एनआईआरएफ रैंकिंग में ग्रेटर नोएडा के तीन विश्वविद्यालयों ने जगह बनाई है। दादरी स्थित शिव नादर विश्वविद्यालय ने टॉप-100 शिक्षण संस्थानों में 85वां स्थान हासिल किया है। विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में 57वें नंबर पर है। इसके अलावा शारदा विश्वविद्यालय को 87वां स्थान मिला है। गलगोटिया विश्वविद्यालय को 101 से 150 रैंक की श्रेणी में जगह मिली है। शारदा विश्वविद्यालय के पीआर निदेशक डॉ. अजित कुमार ने बताया कि एनआईआरएफ रैंकिंग में अगले साल टॉप-50 में आने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 20:54 IST
Noida News: एनआईआरएफ रैंकिंग में तीन विश्वविद्यालयों ने बनाई जगह #ThreeUniversitiesMadeItToTheNIRFRankings #SubahSamachar