Kangra News: बेसहारा पशु को बचाते योल बाजार में तीन वाहन टकराए
योल (कांगड़ा)। एक गाय को बचाने के प्रयास में शुक्रवार सुबह करीब 9:45 बजे योल बाजार में तीन वाहन आपस में टकरा गए। पालमपुर से धर्मशाला की ओर जा रही एक जीप के चालक ने सड़क पर अचानक आए पशु को देखकर ब्रेक लगाया। इस कारण पीछे से आ रही एक कार और स्कूटी भी अनियंत्रित होकर टकरा गए। व्यस्त समय होने के कारण सड़क पर करीब 15 मिनट तक यातायात बाधित रहा।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर यातायात सुचारू किया। योल चौकी प्रभारी अविंद्र सिंह ने बताया कि वाहन चालकों के बीच आपसी सहमति बनने के कारण कोई पुलिस मामला दर्ज नहीं किया गया है। दूसरी ओर स्थानीय निवासियों ने सड़क पर बेसहारा पशुओं की बढ़ती संख्या और उन्हें खुले में चारा डालने की प्रवृत्ति पर गहरा रोष व्यक्त किया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क किनारे चारा डालने पर सख्त पाबंदी लगाई जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 17:17 IST
Kangra News: बेसहारा पशु को बचाते योल बाजार में तीन वाहन टकराए #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
