Korba: तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर जंगली सूअर का हमला, तीन घायल; एक की हालत गंभीर

कोरबा जिले के ग्राम गुरसिया बीट के नेटीभैसा जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर एक मादा जंगली सूअर ने हमला कर दिया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों में सुहानी (18), पवारो बाई (42) और गंभीर साय (80) शामिल हैं। सुहानी की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, लगभग 10-12 ग्रामीण जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे, तभी अचानक एक मादा जंगली सूअर ने हमला कर दिया। भगदड़ मचने से तीन लोग घायल हो गए। अन्य ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए घायलों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और 112 नंबर की सहायता से उन्हें पोड़ी-उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तत्काल उपचार शुरू किया। घायल पवारो बाई ने बताया कि तेंदूपत्ता तोड़ते समय जंगली सूअर अचानक तेजी से आया और एक के बाद एक हमला करने लगा। ग्रामीणों ने चिल्लाकर और शोर मचाकर सूअर को भगाने की कोशिश की, जिसके बाद वह जंगल की ओर भाग गया। क्षेत्र में जंगली सूअरों का विचरण आम है, लेकिन इस तरह का हमला पहली बार हुआ है। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ते समय पूरी सावधानी और सतर्कता बरतें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 17:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Korba: तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर जंगली सूअर का हमला, तीन घायल; एक की हालत गंभीर #CityStates #Chhattisgarh #Korba #KorbaNews #WildBoarInKorba #WildBoarAttack #WildBoarAttacksVillagers #NetibhaisaForest #TenduLeavesInNetibhaisaForest #SubahSamachar