Shahjahanpur News: हाईटेंशन लाइनों चपेट में आकर करंट लगने से तीन युवकों की मौत, पांच मजदूर घायल

कलान क्षेत्र के तिलौआ और तिलहर में डभौरा गांव के पास हुए हादसे संवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। कलान क्षेत्र के तिलौआ गांव में सोमवार को सुबह हैंडपंप ठीक करने के दौरान उसकी सरिया ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ जाने से दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं, तिलहर क्षेत्र में डभौरा गांव के पास एक मकान का लिंटर डालने के लिए ले जाई जा रही मिक्सर मशीन में हाईटेंशन लाइन से करंट आ जाने से एक युवक की झुलसकर मौत हो गई। पांच अन्य मजदूर घायल हो गए।कलान। बाराखुर्द गांव के कमलदेव सिंह (38) रविवार की रात तिलौआ गांव में अपने खेत की रखवाली करने गए थे। वहीं रात में तिलौआ निवासी सत्यवीर (36) ने कमलदेव से नल खराब होने का जिक्र कर उसे ठीक करने के लिए कहा। सोमवार सुबह कमलदेव सत्यवीर के घर गए। सत्यवीर के दरवाजे के सामने रोड के किनारे लगे नल से दोनों युवक सरिया खींचने लगे। इसी दौरान सरिया ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। सरिया में आए करंट से दोनों युवकों के शरीर में आग लग गई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कमलदेव अविवाहित थे। सत्यवीर की मौत से पत्नी आरती, पुत्री प्रियंका और पुत्र अंशुल का रो-रोकर बुरा हाल है। तिलहर। रतूली गांव के सुरजीत कुमार मिक्सर मशीन से मकानों के लिंटर डालने का काम करते हैं। वह सोमवार दोपहर ट्रैक्टर से मशीन लेकर गुलचंपा गांव में लिंटर डालने जा रहे थे। मशीन के साथ ट्रैक्टर में लगभग 11 मजदूर भी सवार थे। डभौरा गांव के पास मशीन रास्ते पर लटकते हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। इससे मशीन और ट्रैक्टर में करंट आ गया। करंट से ट्रैक्टर के पहिए तेज धमाके के साथ फट गए और मशीन के पास बैठे रतूली गांव के 20 वर्षीय विमलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। करंट लगने से ट्रैक्टर पर सवार जगदीश कुमार, सोनू मौर्य, अजय मौर्या, भगवान दास व राजीव मौर्य गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई और लोग विद्युत निगम की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराने लगे। विमलेश की मौत से उनकी मां मोरकली, भाई बबलू व राजन और बहन सुलोचना, मंजू ,शकुंतला और राजेश्वरी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। --डभौरा के पास करंट से युवक की मौत के बारे में आरंभिक जानकारी मिली है कि लिंटर डालने वाली मिक्सर मशीन की ऊंचाई ज्यादा होने से वह हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। घटना की विभागीय जांच होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -कैलाश चंद्र, उपखंड अभियंता, विद्युत निगम, तिलहर तिलहर मेंं इसी हाई टेंशन लाइन में लगी मिक्सर मशीन। संवाद तिलहर मेंं इसी हाई टेंशन लाइन में लगी मिक्सर मशीन। संवाद तिलहर मेंं इसी हाई टेंशन लाइन में लगी मिक्सर मशीन। संवाद तिलहर मेंं इसी हाई टेंशन लाइन में लगी मिक्सर मशीन। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: हाईटेंशन लाइनों चपेट में आकर करंट लगने से तीन युवकों की मौत, पांच मजदूर घायल #ThreeYouthsDiedAndFiveWorkersWereInjuredAfterGettingElectrocutedByHighTensionLines #SubahSamachar