Una News: चिट्टे के साथ कांगड़ा के तीन युवक गिरफ्तार

होशियारपुर-गगरेट सड़क मार्ग नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई संवाद न्यूज एजेंसीगगरेट (ऊना)। पंजाब की सीमा के साथ सटा होशियारपुर-गगरेट मार्ग नशा माफिया के लिए सिल्क रूट बना हुआ है। सोमवार को कांगड़ा जिले के तीन युवकों को गगरेट पुलिस ने चिट्टे की खेप लेकर आते रंगे हाथ पकड़ा है। गगरेट पुलिस ने मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।सोमवार को गगरेट पुलिस की एक टीम आशादेवी-अंबोटा मार्ग पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक वाहन एचपी 68ए 5308 आता दिखाई दिया। इसमें तीन युवक सवार थे। पुलिस ने जब रोककर उनसे वाहन के कागजात दिखाने को कहा तो तीनों युवक घबरा गए। इस पर पुलिस को शक हुआ और जब गहनता से तलाश शुरू हुई तो वाहन से एक पुड़िया बरामद हुई। उसे खोल कर देखा गया तो उसमें चिट्टा था। । पुलिस ने जब इसका वजन किया तो यह खेप 6.65 ग्राम के करीब निकला। पकड़े गए युवकों की पहचान सूरज कुमार निवासी भाली उपमंडल ज्वाली, कार्तिक निवासी गांव पुरखेड़ उपमंडल ज्वाली और पंकज कुमार गांव सियूंह तहसील शाहपुर के रूप में हुई है। डीएसपी डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने तीनों युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 19:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: चिट्टे के साथ कांगड़ा के तीन युवक गिरफ्तार #ThreeYouthsFromKangraArrestedWithChitta #SubahSamachar