लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा: दो बाइकों की भिड़ंत से तीन युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां के बरबर चौकी क्षेत्र में आमने-सामने दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर घायल हुआ है। उसे शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बरबर चौकी क्षेत्र में गलरई के समीप सेमरा जानीपुर मोड़ के पास रविवार की रात 10 बजे के करीब दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक पर सवार जितेंद्र (22 वर्ष) पुत्र राजाराम व विजय उर्फ छोटे (35 वर्ष) पुत्र शिवचरन निवासी शाहपुर जागीर और दूसरी बाइक पर सवार रोहित (32 वर्ष) पुत्र ओमकार सिंह की मौत हो गई। मृतकों के परिवारों में मचा कोहराम दूसरी बाइक पर सवार रितिक पुत्र हरमन सिंह निवासी सेमरा जानीपुर गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस व पीआरवी 112 की सहायता से तत्काल सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी भेजा, जहां प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद डॉक्टर ने जितेंद्र, विजय व रोहित को मृत घोषित कर दिया। रितिक को गंभीर हालत में इलाज के लिए शाहजहांपुर रेफर किया गया। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 03, 2025, 08:26 IST
 
लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा: दो बाइकों की भिड़ंत से तीन युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल #CityStates #LakhimpurKheri #UttarPradesh #RoadAccident #BikeAccident #SubahSamachar
