UP: चलती कार में तीन युवकों ने की चचेरी बहनों से दुष्कर्म की कोशिश, गाड़ी पलटी... हादसे में ब्यूटीशियन की मौत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। बंथरा इलाके में गुरुवार देर रात चलती कार में तीन युवकों ने ब्यूटीशियन और उनकी चचेरी नाबालिग बहन से दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर मारपीट की। इस बीच कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ब्यूटीशियन की मौत हो गई। उनकी चचेरी बहन भी घायल है। ब्यूटीशियन के पति ने कार सवार उन्नाव निवासी अजय, विकास और आदर्श पर पत्नी पर हमला करने और वारदात को सड़क हादसा दिखाने के लिए कार चबूतरे से टकराकर पलटाने का आरोप लगाया है। तीनों के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश और गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। ब्यूटीशियन के पति एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उनका तीन साल का बेटा है। उन्होंने बताया कि उन्नाव निवासी पत्नी के परिचित अजय ने फोन कर बंथरा के रमदासपुर निवासी सुधांशु के मेहंदी लगाने के लिए बुलाया। सुधांशु की शुक्रवार को बरात जानी थी। रात करीब 12:30 से एक बजे के बीच अजय, विकास और आदर्श कार से उनकी पत्नी को लेने पहुंचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 09:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: चलती कार में तीन युवकों ने की चचेरी बहनों से दुष्कर्म की कोशिश, गाड़ी पलटी... हादसे में ब्यूटीशियन की मौत #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowHarassment #LucknowPolice #SubahSamachar