Bareilly News: नालियों में गोबर बहाना महंगा पड़ा नगर निगम की टीम ने जुर्माना वसूला
बरेली। डेयरी का गोबर नाले नालियों में बहाने और प्रतिबंधित पॉलिथीन के उपयोग पर नगर निगम ने मंगलवार को अभियान चलाकर कार्रवाई की। उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान वार्ड 62 में चौधरी डेयरी पर 20,000 रुपये, शमशुल की डेरी पर 10,000 रुपये और शेर मोहम्मद डेरी पर 10,000 रुपये जुर्माना लगाया गया है। प्रतिबंधित पॉलिथीन के लिए नईम खां पर 15,000 रुपये, राजकुमार पर 2000 रुपये, एजाज हुसैन 15000 रुपये जुर्माना लगाया गया।इसी तरह से वार्ड 39 में सुलेमान व साकिर पर सार्वजनिक भूमि पर पशु बांधने के लिए 1500-1500 रुपये, गोबर बहाने पर आरिफ रजा की डेयरी पर 10,000 रुपये, मोहम्मद इदरीश पर 10,000 रुपये, कमल पर 8,000 रुपये, रिहान पर सरकारी रोड पर पशु बाधने पर 1500 रुपये का जुर्माना किया गया। कुल 1,03,000 रुपये वसूल किया गया। टीम में महेंद्र प्रताप सिंह राठौर मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, विवेक कुमार, राकेश गंगवार आदि शामिल रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 02:58 IST
Bareilly News: नालियों में गोबर बहाना महंगा पड़ा नगर निगम की टीम ने जुर्माना वसूला #ThrowingCowDungInDrainsProvedCostly #MunicipalCorporationTeamCollectedFine #SubahSamachar