Bareilly News: मोबाइल लूट का विरोध करने पर चलती ट्रेन से फेंका

बरेली। मुरादाबाद निवासी युवक को मंगलवार सुबह सुभाषनगर पुलिया के पास ट्रेन से फेंक दिया गया। जिला अस्पताल में भर्ती युवक ने बताया कि मोबाइल लूट के दौरान उसे धक्का दिया गया। मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव महेशपुर निवासी 25 वर्षीय अंकित ने जिला अस्पताल में बताया कि वह मुरादाबाद में ही एक बर्तन फैक्टरी में काम करता है। सोमवार शाम काम खत्म करके घर जा रहा था। अंकित को रास्ते में कुछ असामाजिक तत्व मिले। उन्होंने उससे 50 रुपये मांगे। अंकित ने मना कर दिया तो उन्होंने अंकित का मोबाइल फोन छीन लिया और मुरादाबाद स्टेशन की ओर भागे। अंकित उनके पीछे भागा। उसने देखा कि लुटेरे बरेली की ओर जाने वाली ट्रेन में बैठकर भाग रहे हैं। उसने हिम्मत दिखाते हुए इसी ट्रेन में बरेली तक पीछा किया और बरेली आकर एक लुटेरे को पकड़ लिया। इसी दौरान लुटेरे ने अपने साथियों की मदद से अंकित को ट्रेन से सुभाषनगर स्थित अंधी पुलिया के पास धक्का दे दिया। गंभीर रूप से घायल अंकित को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उसका उपचार चल रहा है। सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटनाक्रम की जानकारी नहीं है। चूंकि घटना मुरादाबाद से शुरू हुई, इसलिए युवक के बयान दर्ज कर मुरादाबाद पुलिस से संपर्क करेंगे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 03:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: मोबाइल लूट का विरोध करने पर चलती ट्रेन से फेंका #ThrownOutOfAMovingTrainForResistingMobileRobbery #SubahSamachar