Ghaziabad: ठगों ने एक व्यक्ति के पैन कार्ड पर बनाई फर्जी फर्म, 11 करोड़ का किया लेनदेन; ऐसे हुआ खुलासा

इंदिरापुरम के ज्ञान खंड एक में रहने वाले व्यक्ति के पैन कार्ड के माध्यम से ठगों द्वारा फर्जी फर्म बनाने का मामला सामने आया है। इस फर्म के माध्यम से 11 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञान खंड-1 निवासी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि वह निर्माण विभाग में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन्होंने अपने सीए को फॉर्म 16 देकर टीडीएस फाइल करने को दिया था। सीए ने बताया कि अजय गुप्ता के नाम के पैन कार्ड का उल्लेख कर रोहिणी सेक्टर 11 में गुप्ता इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म खोलकर 11 करोड़ रुपये का लेनदेन किया है। इस फर्म के बारे में जीएसटी विभाग से पता किया, तब जानकारी सामने आई की फर्म के रजिस्ट्रेशन में ना तो पीड़ित का फोटो है, ना ही आधार कार्ड है, ना ही बैंक अकाउंट है, पीड़ित का पता भी नहीं है और ना ही उनके कोई हस्ताक्षर हैं। उनका उस फर्म से कोई लेना-देना नहीं है। इस फर्म के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने मामले में इंदिरापुरम थाना पुलिस को शिकायत देकर सोमवार को गुप्ता एंटरप्राइजेज पर मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में जॉब ना होने के कारण उन्होंने शिवा कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्म बनाई थी। जिसका जीएसटी नंबर भी लिया था। लेकिन इस नई फर्म से उनका कोई लेन-देन नहीं है। पुलिस ने बताया मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 13:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghaziabad: ठगों ने एक व्यक्ति के पैन कार्ड पर बनाई फर्जी फर्म, 11 करोड़ का किया लेनदेन; ऐसे हुआ खुलासा #CityStates #DelhiNcr #Ghaziabad #GhaziabadNews #SwindlerInGhaziabad #SwindlerByCreatingFakeFirm #TransactionWorthRs11Crore #Tds #SubahSamachar