Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर राज करने आ रही किंग खान की 'पठान',साउथ की 'थुनिवु'-'वरिसु' का होगा पत्ता साफ?

बॉक्स ऑफिस पर एक ओर जहां पिछले हफ्ते रिलीज हुई 'कुत्ते' फ्लॉप साबित हो गई है, तो साउथ की फिल्म 'थुनिवु' और 'वरिसु' की शानदार कमाई जारी है। इस सबके बीच बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'पठान' दस्तक देने वाली है, जो अपनी रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में करोड़ों की कमाई कर रही है। ऐसे में अब 'कुत्ते' के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच 'पठान' से बॉलीवुड की साख बचाने की उम्मीद की जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म ने कितनी कमाई की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 07:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर राज करने आ रही किंग खान की 'पठान',साउथ की 'थुनिवु'-'वरिसु' का होगा पत्ता साफ? #Bollywood #SouthCinema #National #Kuttey #BoxOfficeCollection #Ved #Pathaan #SubahSamachar